हरदोई, जनवरी 15 -- हरदोई। सीडीओ सानिया छाबड़ा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। लापरवाही मिलने पर दो लिपिकों के खिलाफ कार्रवाई का फरमान सुनाया। निरीक्षण के दौरान बीएसए डॉ. अजीत सिंह व सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी अनिल सिंह मौजूद रहे। छानबीन में पता चला कि पटल सहायकों का कार्य विभाजन 30 जुलाई 2024 का पाया गया, जबकि कई पटल परिवर्तित हो चुके हैं। सीडीओ ने कार्य विभाजन आदेश तत्काल जारी करने को कहा। अभिलेख मेजों, जमीन व कोनों में अव्यवस्थित मिले। कई पर धूल जमा थी। अभिलेखों की वीडिंग व सुव्यवस्थित रख-रखाव न होने पर नाराजगी जताई। पटल सहायक प्रवीन कुमार मिश्र के पास नौ अध्यापकों के वेतन से संबंधित फाइल में आदेश बनाकर हस्ताक्षर न कराए जाने का मामला सामने आया। उनको आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। पटल सहायक पवन कु...