मुरादाबाद, दिसम्बर 22 -- बंद हो चुके विद्यालयों को आरटीई पोर्टल से हटाया जाए। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में हुई बैठक के दौरान दिये। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आने वाले गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2026-27 की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर बैठक में रूपरेखा भी बनाई गई। सीडीओ ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से पहले जिले के सभी गैर सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों की मैपिंग यूडीआईएसई प्लस पोर्टल के आधार पर आरटीई-25 पोर्टल पर पूरी की जाए। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने विकास खंड में विद्यालयों की मैपिंग और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर उसका प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधि...