अमरोहा, जनवरी 15 -- अमरोहा। सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत बुधवार को सीट बेल्ट ना लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा और पीटीओ सुधीर सिंह ने नेशनल हाईवे पर, गजरौला से हसनपुर रोड पर, गजरौला से मंडी धनौरा रोड पर और जोया से अमरोहा मार्ग पर यह अभियान चलाया। एआरटीओ के मुताबिक अभियान के दौरान 75 वाहनों के चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए। चालकों को जागरूक भी किया गया। इसके अलावा बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट चलने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। कुल 100 से अधिक चालान काटे गए। बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...