नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Chirag Paswan: बिहार चुनाव का पहले चरण पूरा हो चुका है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपनी पार्टी के साथ इस बार एनडीए के साथ विधान सभा चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। गठबंधन की तरफ से उन्हें 29 सीटों पर उम्मीदवारी दी गई है। ऐसे में जब चिराग से सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें उम्मीद से ज्यादा सीटें दी गई है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने गठबंधन में कुछ बढ़ा रहे हैं। ऐसे में उनकी कुछ और उनकी पार्टी की कुछ उम्मीदें भी हैं, उसी हिसाब से सीटें मिली हैं। एएनआई से बात करते हुए चिराग ने सीटों के बंटवारे के दौरान भाजपा की सीटों को लेकर भी अपनी चिंता पर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बिल्कुल भी गवारा नहीं था कि भारतीय जनता, प्रधामंत्री की पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में 100 से कम सीटों पर चुनाव...