नई दिल्ली, जनवरी 13 -- आप अपने लिए ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जो वेंटिलेटेड सीट के साथ आती है। तब हम यहां पर आपको इस शानदार फीचर्स वाली देश की सबसे सस्ती कारों के बारे में बता रहे हैं। गर्मी के दिनों AC वेंट्स से मिलने वाली ठंडी हवा आपको सामने की तरफ से तो राहत देती है, लेकिन पीठ और नीचे की तरफ इस हवा को पहुंचाने का काम वेंटिलेटेड सीट करती है। वेंटिलेटड सीट आपको इन्हीं दो हिस्सों को ठंडा या गर्म करने का काम करती हैं। वहीं, कई वेंटिलेटेड सीट गर्म हवा भी देती हैं।1. Renault Kigerकीमत करीब 6.49 लाख रुपए से शुरू रेनो काइगर अब भारत में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों वाली सबसे सस्ती कार है, क्योंकि 24 अगस्त को लॉन्च हुई फेसलिफ्ट में यह सुविधा केवल 9.15 लाख रुपए में टॉप-स्पेक इमोशन ट्रिम में उपलब्ध है। दरअसल, रेनो की कॉम्पैक्ट SUV 10 लाख रुपS से कम कीमत...