लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ। बनारस से लखनऊ आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार को अमेठी के पास सीट को लेकर यात्रियों में मारपीट हो गई। किसी यात्री ने इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों को कर दी। आरपीएफ रायबरेली ने मामले की जांच की, लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं की। बनारस-लखनऊ इंटरसिटी की सेकेंड सीटिंग क्लास में पहले से ही भीड़ थी। इसमें जनरल टिकट के यात्री चढ़ने लगे। ट्रेन अमेठी पहुंची तो यहां से भी भीड़ चढ़ने लगी। भीड़ में शामिल कुछ युवाओं ने पहले से सीट पर बैठे लोगों को खिसका कर बैठना चाहा तो विवाद होने लगा। बाद में विवाद बढ़ गया और उनमें मारपीट होने लगी। मारपीट होता देख बोगी के गेट के पास सफर कर रही कुछ युवतियां रोने लगीं। इस बीच किसी यात्री ने फोन से रेलवे अधिकारियों को शिकायत कर दिया। ट्रेन जब रायबरेली पहुंची तो आरपीएफ ने बोगी की जांच की। बताते...