बोकारो, सितम्बर 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। स्टील वर्कर्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया का राउरकेला में होने जा रहे सम्मेलन में भाग लेने सीटू कार्यकर्ताओं का एक जत्था राउरकेला के लिए रवाना हुए। महामंत्री आर के गोरांई ने कहा ट्रेड यूनियन आन्दोलन आज सबसे कठीन दौर से गुजर रहा है। तीसरी बार सत्ता में वापस आने के बाद मोदी सरकार अपनी कॉरपोरेटप्रसत नीति को लागू करने के लिए बेताब है। सम्मेलन में अध्यक्ष बीडी प्रसाद महामंत्री आर के गोरांई सहित आर एन सिंह,देव कुमार,आर आर पन्ना, इश्तियाक अंसारी, सुरेश साव, जीतु रजक,एम एच अंसारी, मोतीलाल मांझी व मुनिलाल मांझी भाग लेने राउरकेला प्रस्थान कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...