बोकारो, अगस्त 26 -- चंद्रपुरा। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल की सात नंबर यूनिट से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। यह यूनिट पिछले 3 जून 25 से तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बंद थी। सभी काम पूरा होने के बाद भेल व डीवीसी के इंजीनियरों की देखरेख में सोमवार को इस यूनिट को लाइटअप किया गया जिससे देर रात से बिजली उत्पादन शुरू हो गया। डीवीसी सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि 250 मेगावाट क्षमता वाली सात नंबर यूनिट के रोटर व जनरेटर में खराबी आ गई थी। इसके बाद इसे भेल कंपनी से ठीक कराया गया। इस बीच इस यूनिट की ओवरहॉलिंग भी कराई गई। डीवीसी के अनुसार सीटीपीएस की दोनों यूनिटें चल रही है और करीब 400 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है। मालूम हो कि इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी कभी-कभार आती रहती है। जिसे पुन: दुरुस्त कर लिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...