बोकारो, दिसम्बर 30 -- चंद्रपुरा। नया टेंडर हो जाने के बाद भी डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल के ऐश पौंड से छाई की ढुलाई नहीं हो पा रही है। ट्रांसपोर्टिंग का नया ठेका लेने वाली कंपनी और डीवीसी प्रबंधन इससे परेशान है। हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन व संपूर्ण विस्थापित कमेटी द्वारा भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर किए गए आंदोलन की वजह से पिछले 15 जुलाई से यहां पर छाई ढुलाई बाधित है। और यहां के ऐश पौंड लगातार भरते जा रहे हैं। बताया गया है कि ट्रांसपोर्टर ने रविवार से कुछ हाइवा के जरिए छाई ढुलाई का काम शुरू किया मगर इसमें बाधा डाली गई। यहां पर दो कंपनियों को छाई उठाने का ठेका मिला हुआ है। इधर, इस मामले को लेकर सोमवार को चंद्रपुरा थाना में बैठक में 12 जनवरी को इसके समाधान के लिए ठेका कंपनी के ऑनर को बुलाया गया है। हाइवा एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो ने बताया...