कानपुर, अक्टूबर 29 -- संदलपुर कस्बा स्थित एक क्लीनिक पर रविवार को हिसावां के युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिन सोमवार को क्लीनिक को सीज किया था। वहीं मंगलवार को क्लीनिक संचालक द्वारा पास में ही अवैध तरीके से मरीजों का उपचार किए जाने की सूचना पर स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची, लेकिन भनक लगते ही संचालक द्वारा ताला बंद कर भाग गया। संदलपुर क्षेत्र के हिसावां निवासी रविन्द्र उर्फ लालू शर्मा की क्लीनिक से उपचार कराने के बाद घर जाते समय 26 अक्टूबर को रास्ते में बेहोश होकर गिर गए थे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया था। मौत के मामले में एसीएमओ डा. एस.एल. वर्मा ने क्लीनिक को सील कर दिया था। बावजूद इसके क्लीनिक संचालक दूसरे दिन मंगलवार को पास में ही बैठकर अवैध तरीके से मरीजों का इलाज कर रहे थे। स...