मेरठ, अक्टूबर 11 -- सीजेआई प्रकरण को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। अंकुश चौधरी ने कहा ये सिर्फ सीजेआई पर हमला नहीं, बल्कि संविधान पर प्रहार है। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क पर एकत्र हुए और वहां से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। अंकुश चौधरी ने सीजेआई पर हमला करने वाले व्यक्ति की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम मांग ज्ञापन सौंपा। मौके पर महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भूप सिंह, सचिन वाल्मीकि, हेम कुमार, गजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, जीएस राजवंशी, यासीन मलिक, अशफाक अंसारी, रंजना तिवारी, फुरकान त्यागी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...