औरैया, जनवरी 14 -- औरैया, संवाददाता। ककोर मुख्यालय में स्थापित होने जा रहे एकीकृत जिला न्यायालय एवं आवासीय भवन का शिलान्यास 17 जनवरी शनिवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत करेंगे। यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से चंदौली से संपन्न होगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश के छह जिलों औरैया, महोबा, अमेठी, हाथरस, शामली और चंदौली में एक साथ एकीकृत न्यायालय भवनों की आधारशिला रखी जाएगी। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश भी शामिल रहेंगे। वर्चुअल मंच पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, पंकज मित्तल, मनोज मिश्रा, राजेश जिंदल के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली तथा हाईकोर्ट की आधारभूत संरचना समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ न्यायाधीश न्या...