प्रयागराज, जून 9 -- कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2025 के तहत 14582 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसके माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों, सांविधिक निकायों, न्यायाधिकरणों आदि में ग्रुप 'बी और ग्रुप 'सी के पदों पर भर्ती होगी। आयोग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थी चार जुलाई की रात 11 बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं और पांच जुलाई की रात 11 बजे तक फीस जमा करने की अंतिम तिथि है। अलग-अलग पदों के लिए 18 से 30 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने साफ किया है कि किसी व्यक्ति को आयोग की वेबसाइट पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) और आधार प्रमाणीकरण पूरा करने के बाद ही स्क्राइब के रूप में काम करने की अनुमति दी जाएगी। यदि अभ्यर...