प्रयागराज, सितम्बर 17 -- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से 12 से 26 सितंबर तक संचालित कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2025 एग्जाम के तहत पहले स्टेज की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कई मॉडर्न डिजिटल सुरक्षा उपाय के माध्यम से हर परीक्षा केंद्र पर कैंडिडेट्स की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इससे पहले दस सितंबर को जारी एडवाइजरी में आयोग ने साफ किया था कि परीक्षा में यदि कोई अभ्यर्थी अनुचित साधन अपनाता है तो तकनीकी रूप से उसकी पहचान कर ली जाएगी। ऐसे मामलों में तत्काल परीक्षा केंद्र पर कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा, लेकिन बाद में इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर दोषी अभ्यर्थी के स्कोर रद्द कर दिए जाएंगे और उन्हें आने वाली परीक्षाओं में भाग लेने से रोक दिया जाएगा। आयोग ने बुधवार को जानकारी दी है कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के ...