रांची, अक्टूबर 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट में सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता (सीजीएल)-2023 परीक्षा में कथित गड़बड़ियों और प्रश्नपत्र लीक की जांच सीबीआई से कराने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी करने पर कोर्ट की रोक भी बरकरार है। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में गुरुवार को सरकार की ओर से दलील पेश की गयी जो पूरी नहीं हुई। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रखी। शुक्रवार को सरकार के जवाब के बाद प्रार्थियों की ओर से भी पक्ष रखा जाएगा। प्रार्थियों की ओर से अदालत को बताया गया कि परीक्षा में पेपर लीक हुआ था और राज्य सरकार का इस मुद्दे पर रुख जुलाई से लगातार बदलता रहा है। जांच अधिकारी को भी बिना कोर्ट की अन...