प्रयागराज, अगस्त 29 -- केंद्रीय आयुध भंडार (छिवकी) नैनी के पूर्व कर्मचारी व हाईकोर्ट के अधिवक्ता महारानी दीन ने सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) के डॉ. विवेक यादव पर अभद्रता, गाली-गलौज और धक्का देकर पटकने का आरोप लगाया है। इस बावत उन्होंने सीजीएचएस के उच्चाधिकारियों से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट को शिकायती पत्र भेजकर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। तेलियरगंज के रहने वाले अधिवक्ता महारानी दीन ने बताया कि उनके कान में तकलीफ होने पर डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास स्थित औषधालय संख्या चार में इलाज के लिए गए थे। वहां से 16 जुलाई-2025 को एसपीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। इस बीच जो दवा बाजार से खरीदी थी उसका भुगतान नहीं किया गया। वहीं जब 26 अगस्त को डॉ. विवेक यादव को दिखाने गया तो वह एसपीजीआ...