नई दिल्ली, मई 29 -- भारत द्वारा टैरिफ के दावों को बार-बार खारिज किए जाने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी सरकार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते सप्ताह ट्रंप प्रशासन ने एक कदम और बढ़ाते हुए एक अमेरिकी कोर्ट में ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ का बचाव करते हुए यह तक कह दिया कि टैरिफ की वजह से ही भारत और पाकिस्तान का सीजफायर हुआ और इस इस शक्ति को सीमित किया गया तो समझौता टूट सकता है। अब ट्रंप सरकार की इन दलीलों को भारत ने स्पष्ट रूप से खारिज किया है। न्यूयॉर्क की एक अदालत में अमेरिकी सरकार द्वारा किए गए दावों से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है सीजफायर को लेकर की गई चर्चा में टैरिफ का कभी जिक्र नहीं। रणधीर ...