कीव, जुलाई 9 -- रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला कर दिया है। बीते सप्ताह यूक्रेन को घातक हमलों से दहलाने के बाद रूस का यह लगातार तीसरा बड़ा हमला है। जानकारी के मुताबिक रूस ने रात भर यूक्रेन में तबाही मचाई है और इस दौरान 700 से अधिक ड्रोन दागे हैं। इन हमलों में तीन लोगों की मौत हो गई है। यह खबर ऐसे समय में आई है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को अधिक मात्रा में हथियार भेजने का ऐलान किया है। ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भला-बुरा भी कहा है। ट्रंप ने कहा है कि वह पुतिन के व्यवहार से खुश नहीं है। यूक्रेनी अधिकारियों ने बुधवार को बताया है कि बीते कुछ दिनों में इस तरह के हमलों में लगातार इजाफा हुआ है। जानकारी के मुताबिक रूस ने हाल ही में फर्जी ड्रोन से हमले कर यूक्रेन की हवाई सुरक्षा ...