कानपुर, जुलाई 16 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता सीएसजेएमयू के शिक्षा विभाग में एमएड के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि गोरे ने छात्रों का स्वागत किया और उन्हें विभाग की उपलब्धि व संसाधनों से परिचित कराया। मुख्य अतिथि विभाग की पूर्व छात्रा व एएनडी कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कीर्ति वर्मा ने एमएड पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारी दी। कहा, खुद को मजबूत और हमेशा सीखने की ललक से आगे बढ़ें कामयाबी निश्चित मिलेगी। विवि के पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. आशीष श्रीवास्तव ने डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में जानकारी दी। यहां वैश्विक स्तर की पुस्तकें व जर्नल उपलब्ध हैं। इसी तरह डॉ. अंशु सिंह, डॉ. हिना, डॉ. श्रवण, डॉ. मयूरी, डॉ. सोनी, डॉ. विमल सिंह, डॉ. गोपाल सिंह, डॉ...