नई दिल्ली, जनवरी 14 -- राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर फतेहपुर के हरसवा गांव के पास ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत में 6 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे हुआ। मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसा इतना भयावह था कि अर्टिगा कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। टक्कर के बाद कार सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी रही और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। मृतकों के शव और घायलों को तुरंत फते...