सीकर, जून 3 -- राजस्थान के सीकर से दिल दहला देने वाले एक्सीडेंट की वीडियो सामने आई है। यहां सड़क क्रॉस कर रहे ईंट-भट्ठा मालिक को तेज रफ्तार बोलेरो कार ने जोरदार टक्कर मारी कि व्यापारी करीब 10 फीट तक उछला और फिर सिर के बल जमीन पर आकर गिरा, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो आगे चल रही कार में लगे कैमरे में कैद हो गया। 31 मई की शाम घटी घटना का वीडियो अब सामने आया है। हादसे में अपनी जान खो देने वाले व्यक्ति का नाम सुभाष जोशी है, वह सीकर के चला गांव में रहते हैं और ईंट-भट्ठा के मालिक हैं। शनिवार शाम वो दूध लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी बेकाबू बोलेरो कार आई और उनको जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुभाष करीब 10 से 12 फीट तक उछले और फिर सिर के बल जमीन पर गिर पड़े। धमक और चोट के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो ग...