अररिया, जनवरी 19 -- रानीगंज। एक संवाददाता। सरकार के निर्देशानुसार जिले से लेकर प्रखंड के पदाधिकारियों को सोमवार और शुक्रवार को निर्धारित समय पर लोगों की समस्या को देखना और निष्पादित करना है। सोमवार को इसकी शुरुआत हुई है। पहले दिन दिन के करीब पौने एक बजे हिन्दुस्तान ने रानीगंज अंचल कार्यालय का जायजा लिया। तो सीओ साहब अपने कार्यालय में मौजूद नहीं दिखे। गेट पर बैठे पहरी कैमरे के चमकते फ्लैश के साथ सजग हो गए। पहरी ने बताया की साहब वीसी में है। इधर अंचलाधिकारी से मिलने दर्जनों लोग पहुंचे थे। खरसायी पंचायत के जगता पलार टोला निवासी जैतून खातून ने बताया कि वे एक डेढ़ महीने से जमीनी विवाद को लेकर थाना व अंचल का चक्कर लगा रही हैं। गितवास के पवन कुमार ने बताया की वे जमीन के मोटेशन के लिए आये है साहब नहीं है। नारायणपुर के गजेंद्र मंडल ने बताया कि जमीन...