मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- तितावी थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से खेतों से बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन का मामला प्रकाश में आया है। मजेदार बात यह है कि इस मामले को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें अवैध खनन करने वालों को संरक्षण देने में सीओ फुगाना एवं तितावी प्रभारी निरीक्षक का नाम सामने आया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं दोनों ही पुलिस अधिकारी ने अवैध खनन को संरक्षण देने से इंकार किया है। सीओ का कहना है कि ऑडियो वायरल की जांच शुरू कर दी गई है। ऑडियो वायरल करने वाले युवक से पूछताछ की गई है। युवक से तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जिले में तितावी थाना क्षेत्र में मिट्टी खनन का काम जोरों पर चल रहा है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी जिला खनन अधिकारी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी को न हो, फ...