गिरडीह, जून 10 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के मंझलाडीह में रास्ता बंद कर देने की वजह से राखी कुमारी पति विशाल दास अपने पूरे परिवार के साथ पिछले 4 दिनों से अपने ही घर में कैद थी। खबर छपने के बाद सीओ संदीप मधेशिया ने संज्ञान में लेते हुए सोमवार को मंझलाडीह गांव में जाकर रास्ता खुलवाया एवं घर में कैद परिवार को बाहर निकाला। हालांकि देर शाम होते-होते धनेश्वर दास ने दोबारा बांस के माध्यम से रास्ता बंद कर दिया। सीओ संदीप मधेशिया ने बताया कि राजस्व कर्मचारी, ओपी प्रभारी एवं स्थानीय मुखिया के साथ मंझलाडीह गांव में दोनों ही परिवार से बात कर रास्ता खुलवाया गया था। मंगलवार को स्थानीय मुखिया के साथ पंचायत भवन में बैठकर स्थायी समाधान निकालने की बात हुई थी। शाम में स्थानीय मुखिया ने फोन कर जानकारी दी कि धनेश्वर दास ने बांस के माध्यम से रास्ता बंद कर दि...