लातेहार, अगस्त 20 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ के सीओ बालेश्वर राम ने प्रखंड मुख्यालय अतंर्गत संचालित खाद-बीज की दुकान का औचक निरीक्षण बुधवार को किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों से रेट चार्ट,स्टॉक रजिस्टर,गोदाम लाइसेंस एवं संबंधित अभिलेखों की जानकारी ली। सीओ श्री राम ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में किसानों से अधिक मूल्य वसूली,ब्लैक मार्केटिंग अथवा मिलावटी खाद-बीज की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी दुकानदार निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने स्पष्ट किया कि यदि शिकायत मिलने पर कोई दुकानदार दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को यह भी हिदायत दी कि वे रेट चार्ट को अनिवार्य रूप ...