दुमका, अगस्त 27 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों दलाही एवं मोहनपुर की स्थिति जर्जर सहित छोटा होने पर मंगलवार को अंचलाधिकारी रंजन यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुनील कुमार सहित अंचल निरीक्षक दोनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की निरीक्षण करते हुए उपरोक्त दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए सरकारी जगह उपलब्ध कराने हेतु जमीन चिन्हित किया गया। अंचलाधिकारी रंजन यादव ने बताया कि उपरोक्त दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत खराब स्थिति में है। जंहा मरीज सहित स्वास्थ्य कर्मी को परेशानी होती है। जिला से आदेश प्राप्त है कि उपरोक्त दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नया बनाए जाने के लिए सरकारी जगह उपलब्ध कराया जाय। जिसके लिए मोहनपुर उच्च विद्यालय के बगल में एवं दलाही के बेड़ियाबाद में 23...