दुमका, अगस्त 27 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को दिगलपहाड़ी डैम से निकाली गई नहर की जांच की गई। सीओ शंदा नुसरत के अगुवाई में सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के दल के द्वारा नहर किनारे नहर की अतिक्रमण की जांच की गई। जांच के दौरान दिगलपहाड़ी डैम से आसनबनी क्षेत्र से होकर निकाली गई नहर में व्यापक अतिक्रमण पाया गया। जांच के बाद जांच दल के द्वारा संयुक्त जांच रिपोर्ट उपायुक्त दुमका को भेज दी गई। मौके पर सीओ शंदा नुसरत के अलावे सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, संबंधित राजस्व उप निरीक्षक, अंचल अमीन जांच दल में शामिल थे। नहर में कई गई अतिक्रमण को लेकर डैम से निकाली गई नहर से सिंचाई पानी प्रवाह प्रभावित होती है। फोटो-26दुमका-214, कैप्सन- मंगलवार को दिगलपहाड़ी डैम से निकाली गई नहर की जांच करती सीओ

हिंदी हिन्दुस्तान की ...