मेरठ, दिसम्बर 14 -- दौराला। थाना दौराला पर शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। जमीन विवाद संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित लेखपाल और हल्का प्रभारी को मौके पर पहुंचकर समाधान कराने के लिए आदेशित किया। थाना समाधान दिवस में पहुंचे सीओ दौराला ने एसएसआई अनिल कुमार से जमीन संबंधित पुराने और वर्तमान मामलों की जानकारी लेते हुए सभी हल्का प्रभारियों के उनके निस्तारण के आदेश दिए। उन्होंने फरियादियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और निस्तारण किया। समाधान दिवस में अधिकांश मामले जमीन विवाद के आए जिनमें से दो का टीम भेजकर मौके पर सही निस्तारण कराया। अन्य जमीनी समस्याओं के निस्तारण के लिए हल्का प्रभारियों और संबंधित लेखपालों को आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...