झांसी, नवम्बर 18 -- क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह ने मंगलवार को बबीना थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को परखा। स्टॉफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंगलवार दोपहर क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह ने बबीना थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, हवालात, मेस, नवनिर्मित जनसुनवाई केंद्र एवं साइबर ऑफिस का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही सभी आवश्यक रजिस्टरों की जांच कर संबंधित कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। सीओ ने थाना परिसर में निर्मित बिल्डिंग का निरीक्षण किया और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए नियमित रात्रि गश्त को और अधिक मुस्तैदी से संचालित करने पर जोर दिया, ताकि चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने अपराधियों पर लगातार कार्रवाई और जनता के ...