जहानाबाद, जनवरी 24 -- मेहंदीया, निज संवाददाता प्रखंड कार्यालय के सभागार में भूमि संबंधी मामले के निपटारे को लेकर अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें परासी थाना क्षेत्र से दो मामले आए। दोनों मामला रैयत जमीन में हिस्सेदारी को लेकर था। कामता ग्राम निवासी ब्रजेश सिंह, आकाश शर्मा एवं अन्य परिवारों के बीच आपस में हिस्सा बंटवारा के विवाद को आपसी सहमति से निपटारा का सुझाव अंचलाधिकारी ने दिया। वहीं मेहंदिया थाना क्षेत्र से लगभग आधा दर्जन मामले जनता दरबार में आए, जिसमें एक प्रमुख मामला बटाईदारी से संबंधित था। यह मामला पहलेजा ग्राम निवासी डॉक्टर ज्ञान प्रकाश एवं मधुश्रवां चौकी निवासी शंकर पासवान के बीच था, जिसे सक्षम न्यायालय में जाने का निर्देश अंचलाधिकारी द्वारा दिया गया। अन्य मामले में अगले शनिवार की तारीख निर्धारित...