बोकारो, सितम्बर 12 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचलाधिकारी सेवा राम साहू की कार्यशैली और कार्यालय में आमजनों से सीओ के गलत व्यवहार को लेकर स्थानीय लोगों ने सीओ के खिलाफ आंदोलन पर उतरने की चेतावनी दी। प्रखंड के उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती ने चास स्थित कार्यालय में सीओ की ओर से आमजनों के साथ गलत और दुर्व्यवहार को लेकर आक्रोश जताया। कहा कि झारखंड में पदाधिकारी बेलगाम है। ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ जनता सड़क पर उतरने को बाध्य होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...