पूर्णिया, जनवरी 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। व्हाट्सएप के डीपी में पूर्णिया पूर्व के सीओ संजीव कुमार का फोटो लगाकर रिश्वत मांगने का एक मामला प्रकाश में आया है। शातिर ने एक अन्य व्यक्ति से व्हाट्सएप चैट कर रिश्वत मांगा है। बताया जा रहा है कि मामला तब पकड़ में आया, जब चैट के अंश का स्क्रीन शॉट एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया। सीओ ने बताया कि शातिर ने उनके फेसबुक से फोटो उठाकर व्हाट्सएप डीपी में लगाया है। उनका दावा है कि चैटिंग के जरिए रिश्वत की मांग एवं फिर इसके स्क्रीन शॉट को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर उन्हे बदनाम करने की साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर साइबर थाना में केस दर्ज करवाया जा रहा है। साइबर डीएसपी चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...