कुशीनगर, दिसम्बर 22 -- पडरौना। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह ने थाना अहिरौली बाजार के लंबित विवेचनाओं के विवेचकों का अर्दली रूम में समीक्षा की। उन्होंने विवेचनाओं की समीक्षा करते हुये लंबित अभियोगों के शीघ्र निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए तथा साथ उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराते हुए उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त विवेचकों को आईजीआरएस तथा अन्य माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों की निष्पक्ष, समयबद्ध जांच एवं आवश्यक विधिक कार्रवाई करने का प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे को निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...