रामपुर, जून 8 -- शहर की सीओडी लेबर कॉलोनी के लोगों ने जाम नालियां और और गंदगी बने सीओडी लेबर कॉलोनी की पहचान...हिन्दुस्तान के बोले रामपुर के तहत उठाए गए इस मुद्दे पर नगर पालिका ने कदम उठाया है। जिस पर नगर पालिका ने संज्ञान लेते हुए कॉलोनी में नालों और रास्तों की साफ-सफाई करा दी है। हिन्दुस्तान ने दस जनवरी से बोले रामपुर की शुरूआत की थी। इस बोले रामपुर के तहत हिन्दुस्तान की टीम ने शहर की सीओडी लेबर कॉलोनी के लोगों की परेशानी को साझा किया था। जिसमें कॉलोनी के लोगों ने सबसे पहले साफ सफाई की परेशानी बताई थी। जिसमें लोगों ने कहा था कि वह कई दसक से रहते हैं। इतना समय बीतने के बाद भी सुविधाओं को लेकर यहां के लोग इससे कोसों दूर है। मोहल्ले को जोड़ने बाली पुलिया क्षतिग्रत है। टूटी सड़के, गंदगी का अंबार, पटी नालियां और चारों तरफ खड़ी बड़ी-बड़ी घांस कॉलो...