वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सीए विशाल बी. अशर ने कहा कि सीए फर्में अब अपनी वेबसाइट बना सकती हैं। अपने गैरसत्यापन सेवाओं को ऑनलाइन बढ़ावा देने के लिए विज्ञापन भी कर सकती हैं। ये अब पुश तकनीक का उपयोग कर सेवाओं को बढ़ावा दे सकती हैं। वह मंगलवार को प्रेमचंद्रनगर कॉलोनी स्थित कार्यालय में आयोजित सेमिनार में विचार व्यक्त कर रहे थे। कार्यक्रम दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की वाराणसी शाखा की ओर से था। इस दौरान 'सीए के लिए आचार संहिता और नए विज्ञापन दिशानिर्देश और लेखा परीक्षा के मानक' विषय पर चर्चा की गई। सीए सौरभ कुमार शर्मा ने कहा कि आईसीएआई ने अपने कोड ऑफ एथिक्स में संशोधन किया है, जिससे सीए फर्मों को गैरसत्यापन सेवाओं के विज्ञापन की अनुमति मिल गई है। यह बदलाव पहली अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा। सीए वि...