अमरोहा, दिसम्बर 20 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। गुरुवार रात दो किशोरों ने नगर के मोहल्ला महादेव में खड़ी सीए की कार के शीशे तोड़कर नकदी चोरी कर ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर लोहड्डा निवासी सीए वैभव शर्मा पुत्र श्रीपति शर्मा ने गुरुवार शाम अपनी कार मोहल्ला महादेव में एक संकरी गली में खड़ी की थी। कार में चार लाख रुपये की नकदी से भरा बैग भी रखा था। इसी दौरान दो किशोर वहां पहुंचे और कार का शीशा तोड़कर अंदर रखे बैग को चोरी कर लिया। वैभव जब वापस लौटे तो कार का शीशा टूटा देख होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपी दोनों किशोरों की पहचान कर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों वारदात को अंजाम देन...