जौनपुर, दिसम्बर 28 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। खुटहन क्षेत्र के पनौली गांव में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की हुई हत्या के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। इसी क्रम में शनिवार की शाम थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में मिनी बैंक संचालकों के साथ बैठक की गई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता के विषय पर चर्चा हुई। थानाध्यक्ष ने कहा कि मिनी बैंक संचालकों को निशाना बनाकर लूट और धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में संचालकों को सतर्कता बढ़ाने तथा सुरक्षा संसाधन मजबूत करने की आवश्यकता है। बैठक में पुलिस ने संचालकों को कई दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बैंक परिसर के अंदर-बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाना अनिवार्य, परिसर में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, दुकान में सुरक्षा की दृष्टि से जाली लगवाना तथा संदिग्ध व्यक्तियों को दुकान में प्रवेश न देने जैसी ह...