देहरादून, जुलाई 11 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया के संकल्प को देश के सामने रखा था, तब विपक्ष ने मजाक उड़ाया था, लेकिन आज वह पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) उस परिवर्तन का प्रतीक है, जो देश के कोने-कोने तक पहुंच गया है। सीएससी के माध्यम से शहरों की सेवाएं एक क्लिक में गांव तक पहुंच रही हैं। देश की ग्राम पंचायतें डिजिटल पंचायतें बन रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में सीएससी की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। शुक्रवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में सीएससी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने सीएससी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सीएससी वीएलई पुरस्कार ...