सीतामढ़ी, सितम्बर 19 -- परिहार। परिहार थाना क्षेत्र के सुतिहारा-बारा पथ पर मंगलवार की रात गोली मारकर सीएसपी संचालक से चार लाख व दो मोबाइल की लूट हुई थी। जिसके बाद लोगों की भीड़ जुटता देखकर अपराधी आनन-फानन में भागे। घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत इलाज के दौरान हो गयी। जिसकी पहचान लूट में शामिल एक अपराधी के रूप में जख्मी सीएसपी संचालक उत्तम कुमार ने की है। जिसके बाद आशंका जतायी जा रही है कि भागने के क्रम में अपराधियों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी होगी। परिहार थानेदार सुमीत कुमार ने बताया कि हादसे में मृतक की पहचान सुरसंड थाना के कबरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में की गयी है। जिसकी संलिप्तता की पहचान जख्मी सीएसपी संचालक के द्वारा की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एसडीपीओ सदर 2 आशीष आनंद ने बत...