बगहा, सितम्बर 15 -- मझौलिया, एक प्रतिनिधि। सोमवार की सुबह सात बजे पारसा रेलवे हाल्ट के निकट इंडोसेंड बैंक के सीएसपी संचालक अरमान आलम पिता इब्राहिम मियां वार्ड 12 पारसा से मेरठ के दो नागा साधुओं ने झांसा देकर कैश बॉक्स से 22 हजार रुपये की चोरी कर ली। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में सीएसपी संचालक अरमान आलम के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों साधुओं के पास से चोरी का 22 हजार रुपये बरामद किये गये है। दोनो ही नागा साधुओं को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया। एफआईआर में उल्लेखनीय है कि सुबह सात बजे पारसा रेलवे हाल्ट के निकट अवस्थित इंडोसेंड बैंक के सीएसपी अरमान आलम सुबह सात बजे अपने घर मे अवस्थित बैंक खोला। उसी समय मारुति सुजुकी से दो नागा ग्राहक बनकर बैंक परिसर में पहुंचे...