गया, नवम्बर 22 -- गंगटी बाजार स्थित एसबीआई सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में इमामगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौडीहा गांव से रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसडीपीओ कमलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में उसकी गिरफ्तारी हुई। 18 नवंबर को बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 1.60 लाख रुपये और लैपटॉप लूट लिए थे। पुलिस बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द सफलता मिलने का दावा किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...