मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। औराई थाना के नयागांव बांध के पास 12 जून को भरथुआ निवासी सीएसपी संचालक टुनटुन साह को गोली मारकर 7.5 लाख रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से टुनटुन से लूटे गए मोबाइल, लूट में इस्तेमाल बाइक, लोडेड कट्टा, 1.66 किलो गांजा जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार नयागांव निवासी राजा कुमार और दीपक कुमार शर्मा को पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। लूट की राशि पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि दो शातिर अभी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तार दोनों शातिरों ने बताया है कि लूट की राशि फरार दोनों अपराधियों के पास है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए राजा और दीपक ने लूट में लाइनर और रेकी का काम किया था। घटना के वक्त ...