कानपुर, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्टेडियम में बुधवार को आओ सूर्य नमस्कार करें कार्यक्रम के तहत 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से 51 बार सूर्य नमस्कार किया। इसका शुभारंभ विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी एवं वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक ने किया। डॉ. वंदना पाठक ने छात्रों को सूर्य नमस्कार के लाभ बताए। कहा, कुर्सी पर बैठकर किए जाने वाले सूर्य नमस्कार के अभ्यास से उन्होंने घुटनों की समस्या से राहत पाई है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार योग आसनों का अभ्यास करना चाहिए। सूर्य नमस्कार अनेक बीमारियों से सुरक्षित रखता है। प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने मकर संक्रांति के पौराणिक एवं आध्यात्मिक महत्व की जानकारी दी। कहा, इसी दिन सूर्य दक्षिणाय...