कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट में लोहड़ी पर्व का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य वंदना पाठक ने कहा कि लोहड़ी जैसे पर्व हमारी लोकसंस्कृति, प्रकृति और जीवन के उत्सव का प्रतीक है। सभी छात्र-छात्राओं ने पंजाबी लोकगीत, पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। स्कूल के निदेशक सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन छात्रों के व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम का संचालन वंशिका श्रीवास्तव एवं ऐश्वर्य आर्य ने किया। इस मौके पर सिद्धार्थ सिंह, शिवांशु सचान, अरविंद चौहान, डॉ. रोबिन वर्मा, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...