बोकारो, जुलाई 13 -- चंद्रपुरा। चंद्रपुरा पंचायत के मुखिया अनुग्रह नारायण सिंह ने डीवीसी के परियोजना प्रधान से चंद्रपुरा क्षेत्र में सीएसआर से कराए गए सभी कार्यो की जांच की मांग की है। मुखिया अनग्रह ने कहा है कि सीएसआर के सहायक प्रबंधक जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। पहले सीएसआर से एंटी रेबिज की सुई उपलब्ध कराई जाती थी पर पिछले लंबे समय से डीवीसी द्वारा इसे उपलब्ध नहीं हराया जा रहा है। जिसकी वजह से कुत्ता काटने पर गरीब जनता की परेशानी बढ़ गई है। ऐसा लगता है सीएसआर विभाग इस मामले में गभीर नहीं है। मुखिया ने डीवीसी प्रबंधन से एंटी रेबिज इंजेक्शन के साथ-साथ बरसात को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...