मऊ, जून 12 -- नदवासराय। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत भदीड़ निवासी, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तकनीकी संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष व ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कालीदास मार्ग लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से शिक्षा के हित में कई सुझाव रखे। शिक्षक वर्ग की विभिन्न समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए शीघ्र उचित समाधान की मांग की। साथ ही जनपद के प्रसिद्ध धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक स्थल देवलास के सुंदरीकरण के लिए पत्रक सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...