लखीमपुरखीरी, जून 13 -- गोला पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर नगर के विकास व बिजली के मुद्दे पर मुलाकात की। उन्होंने नगर के विकास को और बेहतर करने के लिए अपनी ओर से सीएम को मांग पत्र सौंपा। विजय शुक्ला रिंकू ने बताया कि उनके दिए प्रस्ताव के धरातल पर उतरने से नगर में बड़े बदलाव आयेंगे और उसकी सुंदरता में भी निखार आयेगा। पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने सावन मास में नगर में आने वाले कांवड़ियों पर अयोध्या की तर्ज पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने, बारात घर के लिए धनराशि आवंटित करने, गोला शहर में अयोध्या, काशी की तर्ज पर आकषर्क लाइट लगाने, गोला को स्मार्ट सिटी बनाने, गोला में निर्बाध बिजली की मांग रखी। पालिका अध्यक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित करने की सहमति दी है...