गोपालगंज, सितम्बर 7 -- सीएम रोजगार योजना के तहत लिया गया आवेदन गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत जिले के महिलाओं के खाते में दस-दस हजार रुपए भेजने को लेकर रविवार से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसको लेकर परियोजना विभाग (जीविका) 14 प्रखंडों के सभी ग्राम संगठन स्तर पर कैंप का आयोजन किया। जिसमें जीविका के बीपीएम, सीएम व अन्य कर्मियों को लगाया गया था। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम संगठन स्तर पर पहुंची जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री रोजगार योजना का लाभ लेने के लिए फार्म भरकर लिया गया। वहीं अन्य महिलाओं को जीविका से जुड़ने को लेकर भी फार्म लिया गया। जिले के सभी 14 प्रखंडों व शहरी इलाकों में 23 हजार से अधिक जीविका समूहों से जुड़ ढ़ाई लाख महिला विभिन्न तरह के रोजगार करती है। अब मुख्यमंत्री रोजगार योजना से ...