शैलेंद्र श्रीवास्तव, नवम्बर 9 -- CM Yogi will do road show in Singapore-Japan: उत्तर प्रदेश में विदेशी कंपनियों का उद्योग लगवाने और अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं विदेश यात्राएं करेंगे। वह पहले चरण में सिंगापुर और जापान की यात्रा पर जाएंगे और वहां रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें उत्तर प्रदेश में आने का न्यौता देंगे। उनकी यात्रा का इंवेस्ट यूपी खाका खींच रहा है। उनके जाने से पहले इंवेस्ट यूपी की पांच सदस्यीय टीम इन दोनों देशों का दौरा करेगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को बड़ा औद्योगिक हब बनाने में जुटे हुए हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए उद्यमियों को हर स्तर पर रहत दे रही है। औद्योगिक नीतियों को सरल कर दिया गया ह...