गोरखपुर, जनवरी 13 -- गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्मार्ट फोन के फायदे के साथ नुकसान की भी चर्चा की। मार्ग दुघर्टना की बढ़ती घटनाओं के लिए तेज रफ्तार और मोबाइल को जिम्मेदार बताते हुए मुख्यमंत्री ने सांसद रवि किशन की चुटकी भी ली। युवाओं से अपील करते हुए कहा कि रविकिशन की नकल नहीं करनी है। मैंने रवि किशन से कहा कि यदि आप नियमों का उल्लंघन करेंगे तो लोग क्या सोचेंगे। रविकिशन और कालीबाड़ी के बाबा की आ रही फ़िल्म सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि रविकिशन और कालीबाड़ी के बाबा की फ़िल्म आ रही है। शूटिंग कहां होगी मैं नहीं जानता, लेकिन मैं चाहूंगा कि ये फिल्म यूपी में न करना, यूपी के बाहर ही करना। कालीबाड़ी के बाबा की चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा कि कालीबाड़ी के बाबा लखनऊ जाकर गोरखपुर चंद घंटों में लौट आते हैं। हमें तब जानकारी होती है सोशल मी...